Vision Live/Greater Noida
जिले के शिक्षण संस्थानों में ध्वजा रोहण होकर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती रामकली देवी पत्नी स्वर्गीय चौधरी महेंद्र प्रधान ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं दूसरी ओर
जेवर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनोज चौधरी के नेतृत्व में आज जेवर विधानसभा के बिलासपुर कस्बे में स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। जेवर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के बाद तिरंगा यात्रा निकालकर स्वतंत्रा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तिंरगा यात्रा का लोगो ने जगह जगह स्वागत किया। इस अवसर पर देश के वीर सपूतों जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, उनको याद कर उनको नमन कर किया।