BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) ने की यमुना प्राधिकरण में समीक्षा बैठक

Vision Live/Yeida City 
 भारतीय किसान यूनियन (अंबावता)की बैठक यमुना प्राधिकरण में प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें यमुना प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया । इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि आज समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र सिंह, ओएसडी रेणुका दीक्षित ,जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ,जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, ओएडी मेहराम सिंह समस्त तहसीलदार एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिसमें किसानों को आवासीय एवं इंडस्ट्री सहित सभी गतिविधियों में भी साढे 17 परसेंट कोटा प्राधिकरण देगा । किसानों के भूखंडों पर लगने वाली पेनल्टी को हटाने के लिए प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक के लिए प्रस्ताव भेज दिया है । जेवर से नोएडा बोटैनिकल गार्डन तक सर्विस रोड पर तीन बस चलाने का यमुना प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है ।आगामी बोर्ड बैठक में सभी बैकलीज का प्रकरणों का निस्तारण हो जाएगा। जेपी से संबंधित गावो में भी जल्द कोर्ट केसों का निस्तारण होने पर अतिरिक्त मुआवजा वितरित किया जाएगा। दनकौर के समीप कौशल विकास केंद्र भवन बनाने का आदेश जारी हो गया है। 26 तारीख को जगनपुर गांव का स्मार्ट विलेज के तहत कार्य शुरू होगा। भट्टा पारसौल में भी लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है । सोमवार से प्राधिकरण के सभी गांवों में फार्मिंग शुरू हो जाएगी। प्राधिकरण गांवों में कैंप लगाकर मुआवजा वितरित कर रहा है। प्राधिकरण किसानों के मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध है।  इस मौके पर सुखबीर प्रधान, गजब सिंह प्रधान, प्रताप नागर ,सूबेदार गिर्राज ,विनय तालान, बाल किशन प्रधान, कृष्ण नागर ,पूनम भाटी ,एडवोकेट अर्चना सिंह ,विधू गोस्वामी ,विनोद मलिक, अजय मलिक, सतपाल नागर, शुभम चेची, डॉक्टर कुंदन सिंह ,मिश्री नागर, रामनिवास नागर सहित आदि लोग मौजूद रहे।