Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा कैलाश हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप आर्य समाज मंदिर सूरजपुर में लगाया गया । कैम्प का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट 3012 के DG प्रियतोश गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया । अध्यक्ष रो0 अतुल जैन ने बताया कि कैम्प में 100 से अधिक मरीजों की जाँच की गयी जिसमें जरुरतमंद मरीजों को क्लब के सौजन्य से निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी । कैलाश हॉस्पिटल से आए एम एस योगेंद्र तौमर ने बताया कि हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ0 प्रदीप सिंह, डॉ0 तुषार, डॉ0 मानसी ने मरीजों का निरीक्षण किया तथा कैम्प में AGM आर पी शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज खांसी, ज़ुकाम, सिर दर्द, बदन दर्द जैसी बीमारियों से ग्रसित थे। सभी मरीजों को क्लब की ओर से दवाइयां उपलब्ध कराई गई। शिविर में पूर्व प्रधान मूलचंद शर्मा का विशेष सहयोग रहा व रो0 एम पी सिंह, रो0 शिवकुमार आर्य, रो0 सौरभ बंसल, रो0 के के शर्मा, रो0 विनोद कसाना, रो0 प्रीति अग्रवाल , रो0 ऋषि अग्रवाल CA, रो0 संजय गर्ग, रो0 बजरंग गोयल, रो0 विशाल जैन, रो0 निखिल गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 महेश शर्मा, रो0 केशव शर्मा, रो0 राहुल मित्तल मौजूद रहे।