विजन लाइव/दनकौर
किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिह प्रधान के नेतृत्व मे दनकौर के गुनपुरा गाँव में हुई उसके बाद अट्टा गुजरान गांव दूसरी बैठक सम्पन्न हुई बैठक का संचालन पप्पे नागर ने किया संगठन के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया किसानों की समस्याओं को लेकर गाँव अट्टा गुजरान व गुनपुरा गांव मे बैठक का आयोजन किया बैठक मे सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें ज़िला अध्यक्ष अरविंद सैकेटरी को सर्वसम्मति से पदोन्नति करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश व गुनपुरा गांव में हुई बैठक में पप्पे नागर गुनपुरा को जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर नियुक्त किया गया बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया संगठन द्वारा सितम्बर में फार्मूला वन में होने वाली मोटो जीपी रेस का विरोध किया जाएगा रेसिंग ट्रैक के लिए ली गई किसानों की जमीन का अभी तक 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा नहीं दिया गया मुआवजे को लेकर लम्बे समय से किसान 64.7प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे व आवादी निस्तारण की मांग करता आ रहा जिसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है जिसको लेकर किसान एकता संघ के बैनर तले जल्दी ही यमुना विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया जाएगा इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,सोरन प्रधान,प्रमोद शर्मा,देशराज नागर,गीता भाटी,बिक्रम नागर,उमेदएडवोकेट,जगदीश शर्मा,विनीत नागर,सतीश कनारसी,राकेश चौधरी,आशु खान,सहदेव भाटी,रबि नागर,मनवीर नागर,कुलदीप भाटी,ओमबीर समसपुर,अजब सिंह नागर,हेमराज बीडीसी,नीरज कसाना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।