मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष), आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पत्र लिखा
मौहम्मद इल्यास -"दनकौरी" /ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना जिस उद्देश्य को लेकर की गई थी, वह साकार होता हुआ, नहीं दिखाई दे रहा है। बदमाशों की तूती यहां लगातार बोलने लगी है ,ताजा घटना मंडी श्याम नगर में एक व्यापारी को सरेआम गोली मार दी गई है। थानों से पीड़ितों को लगातार टरकाया जाना पुलिस कमिश्नरेट पर लगातार सवाल पैदा कर रहा है। सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में चोरों ने लाखों का माल साफ कर लिया, पुलिस आई और खाना पूर्ति करके चली गई। फैक्ट्री मालिक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए सूरजपुर कोतवाली के लगातार चक्कर काट रहा है। ट्रैफिक सिस्टम की बात करें तो शहर के कुछ प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस करनी तैनात है। इस ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का सारा ध्यान चालान काटने में ही लगा रहता है। ट्रैफिक सिस्टम को पटरी पर लाने में ज्यादातर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की कोई दिलचस्पी नहीं रहती है। ट्रैफिक पुलिस की सबसे ज्यादा लापरवाही मार्केट और स्कूल के आसपास गोल चक्कर हैं जहां लगातार जाम लगा रहता है। इनमें ग्रेटर नोएडा की बात करें तो सूरजपुर ,जगत फार्म मार्केट ,तुगलपुर, कासना, ऐच्छर मार्केट ऐसे स्थान है ,जहां लगातार बेतरतीब खड़े वाहन जाम को खुला बढ़ावा देते हैं और आम आदमी का पैदल निकलना तक दूभर बन जाता है। स्कूलों के पास बने हुए चौराहे भी जाम की गिरफ्त में आ चुके हैं। इनमें सेंट जोसेफ ,रेयान स्कूल, एस्टर स्कूल केई ऐसे चौराहे हैं, जो जाम की बदनुमा में तस्वीर पेश करते रहते हैं। आज रेयान इंटरनेशनल स्कूल के चौराहे पर भी कई घंटे तक जाम की बदहाल स्थिति देखी गई। ग्रेटर नोएडा शहर के स्कूलों के आसपास गोल चक्करों से जाम को हटाने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को एक पत्र लिखा गया है।
मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष), आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पत्र में अवगत कराया कि ग्रेटर नोएडा शहर के स्कूलों के आस-पास जो गोलचक्कर बने हुए है । सूबह 7 बजे से 8:30 बजे तक स्कूल जाते समय व दोपहर 1बजे से 2बजे तक स्कूल आते समय ज़्यादातर गोलचक्करों में जाम की भयानक स्थिति बनी रहती है। ग़लत दिशा में वाहन भी चलते है, जिसमे दुर्घटना का ख़तरा भी बना रहता है । इससे स्कूल जाने में व दिल्ली ,नोएडा अन्य जगह नौकरी आने जाने में देरी से पहुँचते है व देरी से घर पहुँचते है। ग्रेटर नोएडा की बहुत गम्भीर समस्या बनी हुई है ,आपसे से निवेदन है कि इस गम्भीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का कष्ट करें। ट्रैफ़िक पुलिस वालो की संख्या बढ़वाई जाय और जो भी फ़िलहाल है किसी गोलचक्कर पर ट्रेफ़िक पुलिस वाले उनको केवल फ़ोन से फ़ोटो खिंचने से ही फ़ुर्सत नहीं, उनको तो सिर्फ़ पैसा कमाना होता है, जाम से मुक्ति दिलाना भी उनका कार्य होना चाहिए ।