BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बिगनिंग" मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने पेपर क्विलिंग आर्ट के माध्यम से बहुत ही खूबसूरत - खूबसूरत राखियां बनाई

Vision Live/Greater Noida 
पिछले सालों की तरह इस साल भी नन्हक फाउंडेशन द्वारा संचालित "बिगनिंग" मिशन एजुकेशन सेंटर के बच्चों  ने पेपर क्विलिंग आर्ट के माध्यम से बहुत ही खूबसूरत - खूबसूरत राखियां बनाई। अध्यक्ष साधना सिन्हा एवं टीम नन्हक फाउंडेशन ,सेक्टर ईटा 1,  ग्रेटर नोएडा,जिला- गौतमबुद्धनगर ने बताया कि रक्षाबंधन आने से  पूर्व ही सभी बच्चों को क्विलिंग आर्ट का सामान  हमारे फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया गया। साथ ही कैसे इसे इस्तेमाल करते हैं, इसकी ट्रेनिंग भी बच्चों को दी गई,फिर क्या था इतने प्रतिभावान बच्चों को सिर्फ बेसिक ज्ञान और बच्चों ने उम्मीद से ज्यादा सुंदर एवं बेहतरीन राखियां बना डाली।