BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने मनाया तीज महोत्सव

Vision Live/Greater Noida 
 रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी लॉन्ग वुड बैंकट में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। रितु जैन ने बताया कि सुहागिनों का ये त्यौहार क्लब की महिला सदस्यों द्वारा मनाया,  जिसमें महिलाओ ने झुला झुलकर, नृत्य किया व अनेकों खेलों में भाग लिया। विजेताओं के साथ साथ कार्यक्रम में आने वाली सभी महिलाओं को उपहार दिया गया। कार्यक्रम में कंगना, आराध्यना, युक्ति, प्रेरणा, प्रज्ञा ने संचालन किया। इस अवसर पर क्लब से प्रीति अग्रवाल, पिंकी कसाना, सरिता शर्मा, अंजली बंसल, मेघा गोयल, अनीता आर्य, ऋतु जैन, हिमानी वार्ष्णेय , शीतल गर्ग, निधि गर्ग , प्रीति चौधरी ,पूजा शर्मा , मनीषा मित्तल व अन्य महिलायें उपस्थित रहीं।