Vision Live/Noida
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने याकूबपुर में आकर किसानो की समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द समस्याओं का निपटारण करने का आश्वासन दिया। किसानों की पिछले काफी दिनों से बैकलिज आबादी निस्तारण गांव में विकास कार्यों का न होना,सभी समस्याओं को सीईओ नोएडा प्राधिकरण को बताई गई। भारतीय किसान यूनियन के महासचिव बेली भाटी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के द्वारा बहुत अच्छी मुहिम है कि गांव-गांव जाकर अगर इसी तरीके से किसानों के काम के बारे में सुना जाए और उनका निस्तारण किया जाए तो बहुत अच्छा होगा और जल्द ही ज्यादातर समस्याओं का समाधान हो जाएगा। किसानों को धरना देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योगेश भाटी ने कहा कि किसान मजबूरी में धरना देते हैं, अगर अच्छे अधिकारी गांव में पहुंचकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कर दें, तो प्राधिकरण जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर महीने एक गांव में अधिकारियों को दौरा करना चाहिए और बैठकर वार्ता करनी चाहिए। मौके पर मौजूद ग्रामीण व भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी महेश खटाना, योगेश भाटी ,बेली भाटी, सोनू भाटी ,उमेश प्रधान, उमेश भाटी ,उदय चंद भाटी ,सत्य भाटी, अतेंद्र भाटी, दिनेश भाटी व सैकड़ो कार्यकर्तागण व ग्रामीण मौजूद रहे।