विजन लाइव/ दनकौर
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की मौजूदगी में यमुना औधोगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारीयों ने प्राइमरी स्कूल डूंगरपुर रीलखा गाँव व धनौरी गांव कैम्प लागाकर मुआवजा बाँटा गया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि काफी लम्बे समय से किसानों को 64.7प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे दिलाने की मांग संगठन उठाता आ रहा है संगठन के द्वारा उठायी गईं मांग को ध्यान में रखते हुए आज डूंगरपुर रीलखा गांव में 4 करोड़ 66लाख रूपये दो दर्जन से अधिक किसानों को मुआवजा दिया गया तथा इसके बाद धनौरी गांव के किसानो को 8 करोड़ 59 लाख रुपये का मुआवजा धनौरी गांव में कैम्प लागाकर वितरित किया गया यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से कैम्प में ओएसडी साक्षी शर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, लेखपाल पूजा समाधिया व सहायक प्रबन्धक श्याम सुन्दर आदि अधिकारी कैम्प में मौजूद रहे जिन किसानों के कागजों व नामों में मिस्टेक रह गईं हैं वे किसान दस रूपये के स्टाम्प पर एफीडेविट फाइल में लगाएं उन किसानों को 25 अगस्त को दुबारा कैम्प लगाकर 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा गांव में ही दिया जाएगा इस तरह इन गांवों को किलीयर करने के बाद अन्य गावों में कैम्प लगाकर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा इस मौके पर राजेन्द्र सिंह प्रधान,रघुराज सिंह,लेखपाल सिंह,जयबीर सिंह,महेंद्र सिंह,हेमराज बीडीसी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।