BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम हुआ

 
Vision Live/Dankaur 
दनकौर में  आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत  नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी, प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ,अधिशासी अधिकारी सीमा राघव, सभासद जगदीश चंद्र अग्रवाल आदि के द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलाई गई और वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया। शपथ दिलाने के पश्चात् सभी ने माटी (मिट्टी) को एकत्रित उसको परिसर में डाला गया तथा अपनी देश की मिट्टी का वंदन किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी ने कहा वृक्षारोपण अभियान के तहत पूरे शहर में विद्यालय परिसरों रोड सड़कों के किनारे 1000 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पौधों को रखरखाव की दृष्टि से  ट्री गार्ड के अंदर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पटपरा और कई दूसरी कस्बे की सड़कों को जो क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है उन्हें जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दनकौर सिलारपुर रिलका रोड के पास एमआरएफ सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। शासन से मंजूरी के बाद यहां जल्दी ही कूड़ा रिसाकलिन के लिए मशीनें लगवाई जाएंगी। इस तरह दनकौर को एक एक साफ सुथरा शहर बनाकर आदर्श प्रस्तुत किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व सुपुत्र दीपक सिंह दीपक भैया ने कहा कि बंद पड़ी सभी लाइटों को तत्काल ठीक कराया जा रहा है और स्वतंत्रता दिवस की मौके पर कस्बे में तिरंगा कलर की लाईटे खंभों पर लगवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय और नगर में पेयजल की व्यवस्था के लिए एक दूसरा ओवरहेड टैंक बनाया जाना है। पेयजल की व्यवस्था के लिए मौजूदा पानी की टंकी नाकाफी है और जर्जर हो चुकी है, जल्दी ही नई पानी की टंकी बनाने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा नगर पंचायत कार्यालय परिसर काफी छोटा प्रतीत हो रहा है। ब्लॉक मुख्यालय के भवन को नगर पंचायत कार्यालय के रूप में परिवर्तित करने के लिए भी शासन को पत्र भेजा जा रहा है । अधिशासी अधिकारी सीमा राघव ने कहा कि दनकौर शहर को एक आदर्श शहर बनाने की कड़ी में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर कार्यक्रम में नगर पंचायत सभासदगणग, शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। उधर बिलासपुर कस्बे में भी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता चौधरी और उनके प्रतिनिधि व पति संजय भैया ने भी पंच प्रण शपथ दिलाते हुए वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।