Vision Live/Dankaur
दनकौर के झाझर रोड स्थित लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह पूर्व दीपक भैया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मास्टर अजय कुमार भाटी, नरेंद्र खटाना एडवोकेट, डॉक्टर राजेश गौतम अतिथि गणों ने 77 में स्वतंत्रता दिवस समारोह के महत्व पर खास प्रकाश डाला। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर मिथिलेश गौतम के निर्देशन में छात्राओं ने अनेक प्रकार के देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकी सभी ने सराहना की। प्रधानाचार्य डॉक्टर मिथिलेश गौतम ने इस मौके पर अतिथि गणों का स्वागत किया और स्वतंत्रता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता और अखंडता पर खासा बल दिया।