भाजपा ने दिया जनता को धोखा : सुधीर भाटी
Vision Live/Dadri
समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए फैज नगर, दादरी में समाजवादी जन सम्पर्क अभियान के अंतर्गत एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने अनीस अहमद को पार्टी का दादरी नगर का नगर अध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। प्रतिदिन काम में आने वाली वस्तुओं की कीमतों में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। चुनाव के दौरान जनता की वोट लेने के लिए भाजपा बड़ी-बड़ी लोक लुभावनी घोषणाएं करती हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर जनता को धोखा देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दादरी नगर विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है, सड़कों में गहरे-गहरे गड्ढे हैं, बरसात में सड़क तालाब बन जाती है। नगर में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। विकास कार्य सिर्फ कागजों पर ही किए जा रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा जनता में भय और भ्रम फैलाकर वोट लेने का काम करती है एवं अपने राजनैतिक हित साधने के लिए कि समाज को संप्रदायवाद और जातिवाद में बाँटकर देश की एकता को खंडित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर भारी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे है और पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है तथा आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव फकीर चन्द नागर, डॉ महेन्द्र नागर, श्याम सिंह भाटी, अकबर खान, उपदेश नागर, मिंटी खारी, सुरेंद्र नागर, लखमी यादव, सुधीर वत्स, सुशील नागर, हरवीर प्रधान, दीपक नागर, इंशाद चौधरी, हैप्पी पंडित, संजीव नागर, शादाब हुसैन, अजीत भाटी, जाकिर मुनिरी, राशिद सिद्दकी, राहुल आर्यन, सुमित भारती, नसरुद्दीन मलिक, दिनेश शर्मा, आसिफ अल्वी, अनिल भाटी, इरशाद त्यागी, नईम रंगरेज़, साबिर सैफी, हाजी सलीम मेवाती, हाजी यामीन, शहजाद मलिक, परवेज सिद्दकी, फकरुद्दीन मलिक आदि मौजूद रहे।