BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ऑनलाइन इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर तकनीकी आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम (टीईडीपी)का आयोजन

Vision Live/Greater Noida 
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में राष्ट्रीय उद्यमिता बोर्ड (एनईबी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) भारत सरकार द्वारा प्रायोजित  ऑनलाइन इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर तकनीकी आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम (टीईडीपी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० पुलक मोहन पांडेय ने भाग लेकर अपने उद्यमशीलता के सफर और चुनौतियों को प्रतिभागियों के साथ साझा किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और 35 से अधिक विद्वान वक्ताओं ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा किये। जीएलबीआईटीएम के निदेशक डॉ० मानस कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों और अथितियों का अभिवादन और धन्यवाद किया। डॉ० एस० पी० मिश्रा ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में बताया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन दीप्ति दोहरे ने दिया। इस दौरान प्रो० शशांक अवस्थी, प्रो० महावीर सिंह नरुका ,प्रो० नरेश ढुल, प्रो० संसार सिंह चौहान, प्रो० आर० पी० ओझा, डॉ० विनोद कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ० पूर्णेन्दु शेखर पाण्डेय और कार्यक्रम का संयोजन आकाश निगम के सहयोग से किया गया।