Vision Live/Greater Noida
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा गांव दादूपुर मे और कासना में बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनमें देश की प्रति सद्भावना को लेकर के उनके साथ स्वतंत्र दिवस मनाया गया । दादूपुर ग्राम में बच्चों ने सुंदर रंगारंग प्रस्तुति दी, बच्चों की प्रस्तुति के समय वास्तुआचार्य साक्षी कसाना ने जूम मीटिंग के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया, जिसमें विभिन्न प्रदेशों लोग भी थे । उन्होंने मीटिंग के द्वारा कार्यक्रम का आनंद लिया और कासना की झुग्गी बस्तियों में चल रहे निशुल्क शिक्षा द्वारा उन बच्चों को खाद्य सामग्री बिस्किट, चॉकलेट, टॉफी ,वस्त्र और तिरंगा झंडे का वितरण किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि हम हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस इन बच्चों के साथ आकर के मनाते हैं और इन बच्चों को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी क्या है इस तरह के क्षेत्र में आकर इन बच्चों को देश के प्रति देश प्रेम जागृत करना बहुत आवश्यक है और उनको बताया जाता है कि आप देश का भविष्य हो जिससे देश आगे बढ़ेगा और बच्चों को वस्त्रों का भी वितरण किया गया । पन्नाधाय ट्रस्ट की टीम के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की कई दिन से तैयारी चल रही थी ,जिसमें टीम के दुर्गा नागर, बाला नागर ,शिवानी, सिमरन की सफल कार्यक्रम को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही और लगातार समाज के क्षेत्र में ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र, खेल के क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर कार्य करता है ,जो कई वर्षों से निरंतर जारी है।