Vision Live/Greater Noida
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पुरानी पेंशन, कैशलैश चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान, मृतक आश्रित सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 12.08.2023 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक दादरी तेजपाल नागर व विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) मेरठ सहारनपुर मंडल श्रीचंद शर्मा को 18 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर प्रवीण शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, उपाध्यक्ष बलेराम नागर , ब्लॉक अध्यक्ष दादरी रवि भाटी, मंत्री वेदप्रकाश गौतम और सतीश नागर, जगवीर शर्मा, रामकिशन शर्मा, रामकुमार शर्मा, अतुल उपाध्याय, प्रदीप आर्य आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।