Vision Live/Greater Noida
गोल्ड मेडलिस्ट दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बहन बबीता नगर का समाजसेवी राजे कसाना के घर पर भव्य स्वागत हुआ। बबीता नागर ने कनाडा में विश्व पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल लेकर भारतवर्ष देश का और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष सुनील भाटी, भाजपा नेता राजे कसाना, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य ने बबीता नागर को शाॅल व शील्ड देकर फूलों से स्वागत किया बाद में उनके पैतृक गांव सादलपुर में क्षेत्र के नवयुवकों के द्वारा स्वागत हुआ।