BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस का आयोजन किया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की महिला एनसीसी विंग '31 यूपी गर्ल्स बटालियन' ने विश्वविद्यालय में भारत छोड़ो आन्दोलन (अगस्त क्रांति, 9 अगस्त 1942) दिवस का आयोजन किया। एनसीसी महिला कैडेट्स ने सी. टी. ऑफिसर डॉ भावना जोशी की अगुआई में झंडा मार्च निकाला जिसमें कैडेट्स ने भारत छोड़ो आन्दोलन से संबंधित नारों से इस दिवस के महत्व को बताया। कैडेट्स द्वारा विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसमें स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। कैडेट्स द्वारा प्रशासनिक भवन के समक्ष स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई के उपरांत भारत छोड़ो आंदोलन के सेनानियों को याद किया गया। इस उपलक्ष पर 31 यूपी बटालियन से हवलदार फिरोज खान कैडेट्स के मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह शिशोदिया ने सभी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई दी।