BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मजदूर और गरीब बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईट। -1, स्थित गायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट में पढ़ रहे ज़रूरतमन्द, गरीब परिवारों के बच्चों ने स्वतन्त्रता दिवस की 77 वें पर्व को मनाया । ट्रस्टी डॉक्टर नम्रता गुप्ता ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम  के बाद बच्चों को साफ सफ़ाई के साथ रहने के लिए , उन्हें नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, टूथ पेस्ट, ब्रश, आंवला तेल , आदि सामान वितरित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों को केला, सेव आदि दिए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सदस्य जिनमें मुख्यत आर्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनिता, सीए  एस सी गोयल, अगिनवेश गुप्ता,राजेंद्र भारद्वाज, मुनेश रानी, अंजली, कंचन, कविता, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।