BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर के झाझर रोड स्थित यश कान्वेंट स्कूल मे 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया

Vision Live/Dankaur 
दनकौर के झाझर रोड स्थित यश कान्वेंट स्कूल मे 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया । स्कूल के छात्र-छात्राओं ,सभी शिक्षकों,  कर्मचारीयों  एवं अभिभावकों ने ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी।   इस अवसर पर स्कूल संचालिका श्रीमती मंजू भाटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापिका एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने संबोधन में देश की आजादी में बलिदान देने वाले शहीदों की कुर्बानी को याद करके उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए छात्र छात्राओं से आह्वान किया । छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को याद किया एवं कक्षा एक के प्रज्वल  राजपूत ने हनुमान चालीसा सुनाया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।