BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तुगलकी फरमान:-- परिषदीय स्कूलों में टीवी द्वारा चंद्रयान -3 छात्र छात्राओं को लाइव दिखाए


Vision Live/Greater Noida 
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुुद्धनगर चंद्रयान 3 मिशन की सफलता को  लेकर उत्साहित हैं,  परंतु शासन के तुगलकी फरमान परिषदीय स्कूलों में टीवी द्वारा साय को चंद्रयान छात्र छात्राओं को लाइव दिखाए। जबकि सरकार द्वारा अधिकाश विद्यालयों में कोई भी इलेक्ट्रिक यंत्र उपलब्ध नहीं कराएं है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने महासंघ के बैनर पर सरकार द्वारा जारी तुगलकी फरमान के सम्बंध में शासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया है। सरकार/शासन से अनुरोध है उक्त प्रकार के आदेश जारी करने से पूर्व परिषदीय स्कूलों में संसाधन उपलब्ध कराए जिससे शिक्षक आदेश का पालन कर सके। मेघराज भाटी
संगठन मांडलिक मंत्री,मंडल मेरठ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बताया कि 23 अगस्त को 5 बजे स्कूल खोलकर छात्र छात्राओं को टीवी पर दिखाए, इस तरह का शासनादेश जारी किया गया है। परिषदीय विद्यालयों में नेतृत्व टीवी है और नहीं इस तरह के कोई उपकरण है ,फिर कैसे चंद्रयान-3 की सफलता को दिखाया जा सकता है? वहीं दूसरी ओर अवकाश के दिन बिना प्रतिकार के स्कूल खुलवाना कहा था कहां तक सही  है? उन्होंने बताया कि उक्त दोनों तुगलकी फरमान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की तरह से लिखित विरोध दर्ज कराया जा चुका है।