BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एमिटी और आकाशवाणी द्वारा ‘‘भारत की जी 20 अध्यक्षता’’ के जश्न पर सहयोगिक कार्यक्रम आयोजित

प्रख्यात सूफी गायक याकूब गिल ने एमिटी में दी प्रस्तुती

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
छात्रो को भारत की जी 20 प्रेसीडेंसी के गौरवपूर्ण कार्य की जानकारी प्रदान करने और इसमें होने वाली विकास सबंधी मुद्दों पर चर्चा के संर्दभ में बताने के लिए आज एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा भारत सरकार के आकाशवाणी के सहयोग से भारत की जी 20 प्रेसीडेंसी पर सहयोगिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के छात्रो ने पर्यटन - भारत अवसरों का देश, मिशन मिलेट्स, कौशल विकास एवं उद्यमिता, स्थायी विकास, अक्षय व वैकल्पिक उर्जा, खेल व योगा, डिजिटल इंडिया पर अपनी प्रस्तुती दी। इस अवसर पर पंजाब के प्रख्यात सूफी गायक श्री याकूब गिल और उनकी टीम के कलाकारों सहित एमिटी के छात्रों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सहयोगिक कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात रेडियो जॉकी ओ पी राठौड द्वारा किया गया।
इस भारत की जी 20 प्रेसीडेंसी पर सहयोगिक कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली आकाशवाणी के हेड ऑफ प्रोग्राम एम एस रावत, ऑल इंडिया रेडियो के अस्सीटेंट डायरेक्टर प्रमोद कुमार, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेश टंडन, एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ हॉस्पीटैलिटी एंड टूरिस्म के डीन डा एम सजनानी और एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बसंल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के अंर्तगत एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ट्रवैल एंड टूरिस्म की छात्रा सुश्री एलिस जैन ने ‘‘पर्यटन - भारत अवसरों का देश’’ पर, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ऑरगेनिक कल्चर की सुश्री दीपीका सुदंरीयाल ने ‘‘मिशन मिलेट्स’’ पर, एमिटी बिजनेस स्कूल के राघव आ़त्रये ने ‘‘कौशल विकास और उद्यमिता’ पर, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एलवायरमेंटल सांइसेस की सुश्री सौम्या राज ने ‘‘स्थायी विकास’’ पर, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ रिनेवेबल एंड अल्टरनेटिव एनर्जी की सुश्री स्नेहा साजय ने ‘‘अक्षय व वैकल्पिक उर्जा’पर, एमिटी स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोटर्स सांइसेस के अभिषेक प्रसाद ने ‘‘खेल व योगा’’ एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इन्फोर्मेंशन टेक्नोलॉजी की सुश्री दिक्षया चौधरी ने डिजिटल इंडिया और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइसेस के अमरेंद्र कुमार सिंह ने विविधता पर प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर एमिटी के छात्रों द्वारा बिहू, संथाली नृत्य और भरतनाट्यम प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त पंजाब के प्रख्यात सूफी गायक याकूब गिल और उनकी टीम द्वारा बेहतरीन प्रस्तुती दी गई जिसमें उन्होनें सैयोनी, छल्ला आदि गीत गाये।

इस अवसर पर एमिटी लॉ स्कूल के एडिशनल डायरेक्टर डा आदित्य तोमर, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ऑरगेनिक एग्रीकल्चर की डा संगीता पांडेय आदि उपस्थित थी।