Vision Live/Yeida City
उच्च प्राथमिक विद्यालय चकबीरमपुर,जेवर-गौतम बुद्ध नगर से सन् 2009 में प्राथमिक विद्यालय चक बीरमपुर से शिक्षा प्राप्त कर आशीष कुमार ने IPTO एशियन मार्शल आर्ट प्रतियोगिता त्यागराज स्टेडियम नई दिल्ली में गोल्ड मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर/जिलामंत्री नरेश कौशिक ने पुरातन छात्र को विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार आशीष कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। पिता संजय कुमार ने बताया कि बह बहुत ही गरीब परिवार से है दिन रात मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चे को शिक्षा ग्रहण कराई। आशीष की बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में अधिक रुचि थी आज उन्हें बहुत गर्व है कि आशीष ने अपने गांव क्षेत्र का ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर राजीव कुमार प्रधानाध्यापक, सुधीर कुमार, पार्वती रानी, अलका, लता रानी, नीलेश कुमार, कुसुम लता, नीरज, माया आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।