BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान एकता संघ ने ज़िलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ के विधि प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष पवन भाटी पतलाखेडा के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौपा संगठन के ज़िला अध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया गाँव लडपुरा में क्षेत्र व समाज के बहुत ही सम्मानित बुजुर्ग स्वर्गीय लखपत सिंह के नाम से सन २००८ में गाँव लडपूरा के मुख्य मार्ग पर एक गेट बनवाया गया था स्व लखपत सिंह क्षेत्र व समाज के बहुत ही बड़े समाजसेवी थे उन्होंने समाज को नई दशा दिशा देने का काम किया था दो दिनों पूर्व गाँव के कुछ असामाजिक तत्वों ने स्व लखपत सिंह के गेट पर लिखे नाम को काली स्याही से पोतने का काम किया जिसके प्रति समाज में काफ़ी रोष है जिसकी किसान एकता संघ घोर निंदा करता है जिसके समबन्ध में ज़िलाधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी अरविंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई जिन लोगों ने नाम पर कालीफ पोतने का काम किया उनके खिलाफ उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाए व तत्काल नाम को पहले की तरह लिखवाया जाए इस मौके पर रमेश कसाना,उमेद एडवोकेट,राकेश चौधरी,परवेज़ खान बिजेन्द्र सिंह,दिनेशभाटी,दिनेश नागर,संजीव चेची सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।