BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दलेलगढ़ में शमशान घाट की चारदीवारी में घटिया सामग्री लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष


Vision Live/ Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव दलेलगढ़ में शमशान घाट की चारदीवारी में घटिया सामग्री लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि चारदीवारी में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन फिर भी मामला जस का तस है। आरोप है कि शमशान घाट की चारदीवारी मे लगा ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है। ग्राम विकास दलेलगढ़ समिति के तत्वाधान में आज ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे हो घटिया सामग्री से कराए जा रहे हैं चारदीवारी के काम को रुकवाया। ग्रामीण अमित भाटी ने विजन लाइव को बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है किंतु फिर भी मामला जस का तस है और घटिया सामग्री लगाकर श्मशान घाट की चारदीवारी बनाई जा रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए और घटिया सामग्री लगाए जाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेहतर गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग करते हुए चारदीवारी का कार्य पूरा कराया जाना चाहिए। इस दौरान अमित भाटी,  केहर भाटी, इंदर शर्मा , लीलू प्रधान,  मुमताज अली, सिराज खान, कृष्ण कांत शर्मा मुकेश शर्मा ,विजय सूबेदार ग्राम विकास समिति के सदस्य व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।