BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

निपुण भारत मिशन को गति प्रदान करने तथा जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए शिक्षा चौपाल संपन्न

Vision Live/Noida 
निपुण भारत मिशन को गति प्रदान करने तथा जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए  खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बरौला न्याय पंचायत में प्राथमिक विद्यालय मोरना, ब्लॉक बिसरख, गौतम बुध नगर में शिक्षा चौपाल का  सफल आयोजन कराया गया ।  जुलाई माह की शिक्षा चौपाल में एसएमसी अध्यक्ष ,सदस्य, अभिभावक तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों को ने प्रतिभाग किया। सरकार द्वारा कक्षा 1, 2 और 3 में  पढने वाले छात्रों के अभिभावकों को शिक्षा चौपाल के माध्यम से  विद्यालय से जुड़ने, बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने  हेतु प्रेरित किया गया । इस कार्यक्रम में एस आर जी कंचन बाला, एआरपी कविता भटनागर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे । SRG कंचन बाला ने अभिभावकों को छोटे बच्चों के द्वारा दीक्षा एप क्यू कर कोड स्कैन कराकर शैक्षिक कंटेंट डाउनलोड करके एप के फायदे बताए गये। निपुण लक्ष्य एप, रीड एलांग एप,  सि्वफ्ट चैट एप डाउनलोड  कराकर उसकी उपयोगिता बताई गई । इसके अतिरिक्त प्रशासन की निपुण योजना के बारे में और उसके सापेक्ष दिया गया प्रिंट रिच मैटीरियल, गणित, विज्ञान किट लाइब्रेरी की पुस्तके ,खेल का सामान आदि से अभिभावकों का विद्यालय में विश्वास बनाने की सफल कोशिश की गई।अंत में सभी उपस्थित सदस्यों के द्वारा  विद्यालय , ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को निपुण बनाने की शपथ ली गई।