BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सिवाय खोखले वायदे के अलावा कुछ भी नहीं-------

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" /सूरजपुर 
गौतमबुद्धनगर के उद्योग बंधुओं की समस्याओं को लेकर सरकार एवम प्रशासन हमेशा से गंभीर रहा है लेकिन उन्हीं उद्योगों में काम करने वाले लोगों के रिहायशी इलाके के विकास एवम रखरखाव पर सरकार एव प्रशासन कभी भी गंभीर नहीं रही हैं। इसका उदाहरण हैं ग्रेटर नोएडा के यूपीसिडा अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एक्सटेंशन 2 सेक्टर के बिल्डर सोसाइटीज का एरिया, जहां 6 बिल्डर सोसाइटीज में लगभग 5000 हजार परिवार पिछले 7 वर्षों से बिना ओसी,सीसी एवम रजिस्ट्री के रहने को मजबूर है ।इस एरिया की सिविक सुविधा का यह हाल है कि न हीँ इस एरिया में सीवर सिस्टम है और न हीँ ड्रेनेज सिस्टम। यहां के निवासियों को सड़क पर लगे नाले का गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ता है। साफ सफ़ाई का हाल तो यह है कि  इस एरिया में प्राधिकरण द्वारा न हीं कोई व्यवस्था की गई ही है और न ही कूड़ा निष्पादन की कोई व्यवस्था है, फ्यूमिगेशन एव पेस्ट कंट्रोल की तो बात हीं ना कीजिए। यहां के बिल्डर सोसाइटीज के निवासी पिछले 7 वर्षों से रजिस्ट्री और अपने फ्लैट्स के मालिकाना हक एव सिविक सुविधाओं के लिए यूपीसिडा , स्थानीय प्रशासन ,जनप्रतिनिधियों एव सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाया लेकिन सिवाय खोखले वादे के अलावा कुछ भी नहीं किया गया। इनके साथ साथ अब एक नई समस्या ने जन्म ले लिया है और वह है शिवालिक होम्स सोसाइटी के बगल में बने रेलवे के उपक्रम DFCCIL का नया अंडरपास जिसमें थोड़ी से बारिश होने पर या कोई ना कोई वाहन खराब होने पर यहां भयंकर काम लगना शुरू हो जाता है ।