Vision Live/Ghaziabad
किसान एकता संघ की बैठक दीप पब्लिक स्कूल मुरादनगर रोड गाजियाबाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन बबली कसाना ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार किया गया जिसमें लक्ष्मी वर्मा को युवा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा गाजियाबाद व राखी सिद्धू को महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वंदना चौधरी ने बताया की संगठन में महिलाओं को उनके द्वारा जोड़ने का काम किया जा रहा है हमारी नारी शक्ति भी किसी कार्य में पुरुष से पीछे नहीं है उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर उनके साथ चलने का कार्य करेगी हम गरीब मजदूर किसानों व महिलाओ का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे इस बैठक के बाद हिंडन नदी द्वारा बाढ़ बर्बाद हुई किसानों की फसलो का जायजा लिया जिसके बाद बाढ ग्रस्त गांव भूवखेडी व गढ़ी शीरोरा आदि गांवों में पंचायत कर उनको उचित मुआवजा दिलाने को लेकर चर्चा हुई । इस मौके पर सोरन प्रधान,बबली कसाना,रमेश कसाना,श्रीकृष्ण बैसला,वनीश प्रधान,आजाद प्रधान,उमेद एडवोकेट,सुमित चपरगढ,सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी,प्रमोद हूण,आशु खान,नीरज कसाना,पप्पे नागर,मोहनपाल नागर,सीमा खूटेल,रविन्द्र भाटी,पदम नागर,राकेश चौधरी,सहदेव भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।