Vision Live/ Surajpur
यूपीसीड़ा अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एक्सटैन्शन -2 की शिवालिक होम्स सोसाइटी में
वृक्षारोपण अभियान में आज रविवार 23 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें खासकर बच्चों में पर्यावरण एव वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश से वृक्षारोपण के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। शिवालिक होम्स के बच्चों ने बड़े उत्साह एव उमंग के साथ बड़ों के साथ मिलकर वृक्षारोपण महा अभियान में भाग लिया और सोसाइटी के आसपास पेड़ लगाया।