BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में मातमी जुलूस के साथ निकाले गए ताजिए


मौहम्मद इल्यास "दनकौरी" /ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर कस्बे में दसवीं मोहर्रम की तारीख को मातमी जुलूस के साथ ताजिए निकाले गए। इससे पहले मोहर्रम की 6 तारीख को पंखा का जुलूस निकाला गया और सातवी तारीख को अलम तथा 8 तारीख को मेहंदी,हूर और फिर नौवी तारीख यानी कत्ल की रात को गस्त का ताजिया और दुलदुल घोड़ा निकाला गया।  आज मोहर्रम की दसवीं तारीख शनिवार की सुबह 9:00 बजे से ताजियों का जुलूस ऊंची दनकौर स्थित मोहल्ला कुरेशियान से शुरू हुआ और फिर पंचायती अखाड़ा होता हुआ थाना रोड पर पहुंचा। यहां तेलियान अखाड़ा, प्रेमपुरी धनोरी रोड अखाड़ा के ताजिए भी शामिल हुए। फिर यह ताजियों का जुलूस मोहल्ला पेंठ मेहंदी अखाड़ा होता हुआ बिहारी लाल चौक, लंबा बाजार से बड़ा अखाड़ा मोहल्ला भिश्तयान पहुंचा। यह गदके से लेकर बन्नटी,  चक्कर घुमाना, मूसली उठाना आदि सभी तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। हजरत इमाम हुसैन के दीवाने मातमी धुनों पर मातम करते नजर आए वही लोगों ने इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद करते हुए मसीहा पढे। ताजियों का यह जुलूस लंबा बाजार होता हुआ सब्जी मंडी, पाटिया चौक, टीन का बाजार से होता हुआ मस्जिद तेलियान चौक पर पहुंचा। इसके बाद कोतवाली के सामने आकर उस्ताद, खलीफा और ताजियादारों की दस्तारबंदी हुई और फिर ताजिए कर्बला मे सुपुर्द ए खाक किए जाने के लिए रवाना हुए। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से ताजिया जुलूस में सुरक्षाते व्यापक इंतजाम किए गए थे, चप्पे-चप्पे पर पुलिस दिखाई दे रही थी। वही नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के निर्देश पर दनकौर कस्बे के सभी ताजिया जुलूस के मार्गो पर साफ-सफाई व्यापक रूप से नजर आ रही थी।