Vision Live/Dankaur
किसान इंटर कॉलेज पारसौल,गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ पर आज दिनांक 29 जुलाई को “भारतीय शिक्षा समागम” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में देखा। कार्यक्रम का उद्धघाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया जिसमें प्रगति मैदान नई दिल्ली में प्रदर्शनी एवं विभिन्न शैक्षणिक सत्रों को भी दिखाया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने के लिए स्मार्ट लैव के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए व्यवस्था की । इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक धर्मपाल सिंह, सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए ,कर्मचारी गण एवं लगभग 80 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।