विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
स्काउट मास्टर कृष्ण कुमार शर्मा ने कुर्सियाग दार्जिंलिंग मे आयोजित 47 वे स्काउट एंड गाइड नेशनल एडवाचर प्रोग्राम मे फ्लेग होस्टिंग का प्रतिनिधित्व किया। नेशनल एडवेंचर प्रशिक्षण कुर्सियांग दार्जिलिंग पश्चिम बगाल में 29 मई से लेकर 2 जून तक चला. लीडर आफ कोर्स विवेक कुमार व राजेश कुमार शर्मा व सन्तोष कुशवाहा रहे.उत्तर प्रदेश से 74 स्काउट एवं गाइड का चयन किया गया। गौतमबुद्धनगर से कृष्ण कुमार शर्मा स्काउट मास्टर आजीवन सदस्य,प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय भटटा दनकौर व सुखपाल सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलका दनकौर, नेशनल एडवेंचर प्रशिक्षण मे जनपद गौतमबुद्धनगर का प्रतिनिधित्व करते हुए फ्लेग होस्टिंग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, मेरठ मंडल एसओसी मयंक शर्मा जिला स्काउट सचिव शिवकुमार ने बधाई दी।