BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट द्वारा G -२० में भारत की अध्यक्षता पर व्याख्यान

 विजन लाइव/गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मानविकी एवं समाज विज्ञान के राजनीति विज्ञान विभाग और कानून ,न्याय और अभिशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान  में-G20 में ,भारत की अध्यक्षता अवसर और चुनौतियाँ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।  सेमिनार के मुख्या वक्ता रीजनल एंटी-टेररिस्ट स्ट्रक्चर (RATS), ताशकेंट में भारत के पूर्व स्थाई प्रतिनिधि, श्री भार्गव मित्रा थे।  कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया।  कार्यक्रम का आरंभ करते हुए स्कूल की डीन, प्रोफेसर वंदना पांडे ने G-20 में भारत की अध्यक्षता की महत्ता को रेखांकित किया तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा जी ने विस्तार से G20  की महत्ता पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय के सक्रिय योगदान के विषय में  भी अवगत कराया तत्पश्चात राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अक्षय सिंह जी ने उक्त सेमिनार की महत्ता पर प्रकाश डाला।  सेमिनार के मुख्य वक्ता श्रीमान भार्गव मित्रा जी ने विस्तार से G-20 में भारत की चुनौतियां क्या हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत किन किन अवसरों से लाभ ले सकता है विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।  उन्होंने  भारत की इस भूमिका के प्रति आशान्वित विश्व के महत्वपूर्ण आयामों पर विस्तार से चर्चा किया।  ग्लोबल गवर्नेंस के स्ट्रक्चर में बदलाव और ग्लोबल साउथ के अपेक्षाओं के प्रति भारत की सकारात्मक कदमों का जिक्र भी किया। उन्होनें भारत की कूटनीति के सफल प्रयोगों द्वारा विश्व राजनीति की जटिल समस्याओं का हल कैसे हो रहा है इस पर भी प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में छात्रों की सक्रीय भागीदारी रही और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उन्होंने अपनी जिज्ञाषा पूर्ण किया।  मुख्य वक्ता ने विभागाध्यक्ष डॉ. अक्षय सिंह को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराने का अनुरोध किया।