विजन लाइव/ दनकौर
नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने रोड शो कर पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी के पुत्र व प्रतिनिधि दीपक सिंह के नेतृत्व में रोड शो कर नई शक्ति का अहसास कराया गया। दनकौर नगर पंचायत चुनाव संयोजक सत्येद्र नागर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजमती देवी का रोड शो मुख्य चुनाव कार्यालय अनाज मंडी से शुरू होकर नगर के प्रमुख बाजार और मार्गों से निकाला गया। रोड शो के दौरान पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक एक नए उत्साह और उमंग में नजर आए। दनकौर व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी को व्यापारियों को पूरा समर्थन है और वह रिकॉर्ड मतों से जीत सुनिश्चित कर एक नया इतिहास बनाएंगे। इस मौके पर श्री गौशाला समिति ने एक स्वर में बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित किया की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी को पूरा समर्थन दे उनकी जीत के लिए कामना करते हैं। इस रोड शो में श्री द्रोण गौशाला समिति के सभी पदाधिकारी सहभागिता करते हुए नजर आए। इस मौके पर सुल्तान नगर,संदीप जैन, प्रदीप कुमार गर्ग ,मनीष कुमार मांगलिक , अनिल मांगलिक ,संजय शर्मा, राजेंद्र योगी, वीरेश कसाना, सर्वेंद्र कपासिया, रजनीकांत अग्रवाल, सोनू वर्मा गौरव नागर, चेयरमैन अजय कुमार भाटी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।