BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने दादरी में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित के लिए नुक्कड़ सभाएं की और वोट मांगे

 मौहम्मद इल्यास -"दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने दादरी में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित के लिए नुक्कड़ सभाएं की और वोट मांगे। उन्होंने कहा कि दादरी नगर मे भी तेज गति से विकास चालू रखना है तो उसके लिए भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित को जिताना होगा।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश मे मोदी और प्रदेश में योगी डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के विकास करा रहे उसी प्रकार से पिछले दस सालो मे दादरी का विकास हुआ है आगे और तेज गति से गीता पंडित विकास करायेगी,  यह कडी जोडकर रखना । दादरी नगरवासियो के लिए जरुरी है अगर यह कड़ी टूटी तो दादरी का विकास दस साल पीछे हो जायेगा । नगरपालिका परिषद दादरी कार्यालय पर सुबह ग्यारह बजे के करीब पुर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद महेश शर्मा पहुंचे और सर्व समाज के विशाल कारवा के साथ दादरी नगर के मुख्य बाजार मे घूमते हुए गीता पंडित के लिए वोट मांगे उसके बाद दादरी नगर अध्यक्षक सोमेश गुप्ता की अध्यक्षता में मुखय अतिथि प्रदेश पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विशाल जनसभा में पहुंचे। इस मौके पर देवा भाटी, रामकुमार वर्मा, लब्बू शर्मा, तरुण शर्मा, अजीत मुखिया, धर्मेन्द्र कोरी, विनोद प्रजापति, विशाल भारद्वाज ,अर्पित तिवारी, शिवकुमार अग्रवाल, चमन प्रधान, कमल गर्ग, सहित सैकडो की संख्या मे लोग साथ रहे । सांसद महेश शर्मा ने गढी व वार्ड नंबर दस में नुक्कड़ सभाये की गीता पंडित को भारी समर्थन से जिताने की अपील की।