विजन लाइव/ दनकौर
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल प्रतिदिन सफलता के शिखर को छू रहा है। आज फिर एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षकों और छात्रों ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या, सुश्री गार्गी घोष कांसाबनिक को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता और उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया है। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या , मेघा भटनागर और शिक्षिका कल्पना धवन को, यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित "सम्मान समारोह" में शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए मान्यता और प्रशंसा पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही बारहवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं शीतल भाटी, चंचल नागर, राधिका शर्मा, साज़िया , नव्या गोयल को उनकी उपलब्धियों और स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना प्रमाण पत्र दिए गए है।