विजन लाइव/ जहांगीरपुर
नगर पंचायत जहांगीरपुर पहुँचकर नवनियुक्त अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मीणा व नगर पंचायत जेवर के नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण महेश्वरी को शपथ लेने के बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बधाई दी। दोनों ही नवनियुक्त अध्यक्षों को उपजिलाधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह ने शपथ दिलाई तथा दोनों ही नगर पंचायत के सभासदों ने भी मंच पर आकर शपथ ली। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि जेवर विधानसभा में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर की स्थापना के बाद जेवर आज पूरी दुनिया में विख्यात है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में जेवर क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर डीसीपी अशोक कुमार शर्मा, एसीपी जेवर रुद्र प्रताप सिंह, सुधीर त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, नीरज गोयल, मोनू गर्ग प्रेमवीर सिंह प्रधान, अमित भाटी उमेश भाटी, अमित शर्मा, जबर सिंह, उमेश तायल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।