BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर के शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने अधिवेशन में प्रतिभाग किया

विजन लाइव/ गौतमबुद्ध नगर 
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 29 वें राष्ट्रीय अधिवेशन मैं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर एवं जिला मंत्री गौतम बुद्ध नगर से नरेश कौशिक की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध नगर से शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने अधिवेशन में प्रतिभाग किया देश के प्रधानमंत्री ने देश के लाखों शिक्षकों को संबोधित किया और कहा हमारी तपोभूमि ऋषि और मुनियों की भूमि हैं। हमारे देश के शिक्षकों का पूर्ण समाज के लिए समर्पण और त्याग से देश नई सदी में नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रवेश कर रहा है। समाज को एक नई दिशा की तरफ ले जाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने शिक्षकों के सम्बोधन में शिक्षक कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दे पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को उठाया और कहा जब तक शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी तब तक संगठन संघर्ष करता रहेगा।उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने देश के लाखों शिक्षकों को संबोधित किया। सन 1921 में उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थापना हुई तभी से संगठन शिक्षक एवं शिक्षा हित में संघर्ष करते हुए शिक्षकों की सभी मांग वेतन आयोग हो या अन्य समस्याओं को प्रदेश में सरकार द्वारा हल कराया है। आज संगठन को प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक समय शिक्षक हित में सेवा देते हुए कार्य कर रहा है।