BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

निर्दलीय प्रत्याशी राजू देव सागर के समर्थन से सपा प्रत्याशी अयूब मलिक का जनाधार बढा


भारी जनसमर्थन के बल पर रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे, दादरी नगर पालिका को एक खूबसूरत शहर बनाया जाएगा: अयूब मलिक 
विजन लाइव/  ग्रेटर नोएडा
 दादरी में निकाय चुनाव लड़ रहे युवा नेता निर्दालीय उम्मीदवार राजू देव सागर के समर्थन से सपा प्रत्याशी अय्यूब मलिक को रेलवे स्टेशन के नजदीक की कॉलोनियों में मजबूती मिली है, सागर फ्लैक्स के मालिक युवा समाजसेवी नेता निर्दलीय प्रत्याशी राजू देव सागर ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का काम किया है। अयूब मलिक ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी राजू देव सागर युवा नेता हैं और अच्छे खासे जनाधार पर पकड़ रखते हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अयूब मलिक ने कहा कि इस बार जनता का प्यार और आशीर्वाद लगातार मिल रहा है भारी जनसमर्थन के बल पर रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। दादरी नगर पालिका को एक खूबसूरत शहर बनाया जाएगा। यहां जलभराव की समस्या, सीवर प्रोजेक्ट , पेयजल आपूर्ति और बिजली के जर्जर तारों को दुरुस्त कराते हुए जनता को बुनियादी सुविधाएं दिलाना पहली प्राथमिकता होगी।