व्यापारी वर्ग से अच्छा खासा समर्थन मिलने से सपा प्रत्याशी का उत्साह बढ़ा
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अय्यूब मलिक ने निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार के अनुक्रम मे दादरी नगर के बाजार में पहुंचकर सैकड़ों व्यापारियो से मुलाकात की। इस मौके पर अय्यूब मलिक ने कहा कि बाजार में जगह जगह पूरी मोहब्बत के साथ जो प्यार व आशीर्वाद प्राप्त हुआ इसके लिए ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं। चुनाव जीतकर बाजार की प्रकाश व्यवस्था और साफ सफाई के अलावा जगह जगह सीसीटीवी कैमरों को लगवाने का काम किया जायेगा, बढ़े हुए हाउस टैक्स को जनहित में कम कराया जायेगा। इस दौरान मौजूद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी, बहन सुनीता यादव आदि की गरिमामय उपस्थिति दर्ज रही। इस मौके पर संजय लाला, रविंदर गोयल आदि सैकड़ों व्यापारी भाइयों ने सपा उम्मीदवार अय्यूब मलिक को तन मन धन से समर्थन देते हुए कहा कि चहुंमुखी विकास और नई युवा पीढ़ी की बेहतरी के लिए अधिकांश व्यापारी नगर में बदलाव चाहते हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान एक बुजुर्ग व्यापारी ने दबी जुबान से कहा कि हमारे शहर में सर्वसमाज की नई युवा पीढ़ी को क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी, जुए, शराब, सूदखोरी, जमीनों पर कब्जा करने आदि बुराइयों से तबाह बर्बाद करने वाले व्यक्ति विशेष को सब जानते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग चुप्पी साधे रखते हैं। गलत लोगों की चुंगल में फंस कर कई व्यापारी खून के आंसू बहाते हुए तबाह बर्बाद होकर रातों रात दादरी से चले गए है और कई अन्य लोग बर्बादी की कगार पर है।दादरी के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने साफ साफ शब्दों में कहा कि दादरी में हमारी लिडरशिप को लगातार दबाकर हमें जो आघात पहुंचाने का काम बार बार किया जा रहा है। इसके बदले में वोट की चोट से जवाब देने का काम किया जायेगा। इस मौके पर राजकुमार भाटी, सुधीर भाटी, सुनीता यादव, डॉ महेंद्र सिंह नागर आदि ने आगामी 11 मई को साईकिल के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा कर समाजवादी पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। आम जनता ने जमकर नारे लगाए, सर्वसमाज का नारा है, अय्यूब मलिक हमारा है।