BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शिक्षक सम्मान समारोह’ में एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर के शिक्षकों और प्रधानाचार्या को सम्मानित किया गया


एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री गार्गी घोष कांसाबनिक को “सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्या” के पुरस्कार से सम्मानित किया 
विजन लाइव/ दनकौर 
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के लिए रविवार का दिन उल्लेखनीय रहा I नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ में एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्या को सम्मानित किया गया। एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री गार्गी घोष कांसाबनिक को “सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्या” के पुरस्कार से सम्मानित किया गयाI विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सुश्री मेघा भटनागर को सर्वश्रेष्ठ उप प्रधानाचार्या का पुरस्कार दिया गयाI विद्यालय के शिक्षक सुश्री ज्योतिसना चाकू, सुश्री कविता तिवारी,  भूपेंद्र कुमार शुक्ला,  प्रदीप कुमार,  साद मुख्तार, सुश्री वंदना भारद्वाज भी इस सम्मान समारोह में शामिल हुए I इन्होनें "सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार" का सम्मान प्राप्त किया I शिक्षा के क्षेत्र में इनके समर्पण और निरंतर प्रयासों के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया I  एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री गार्गी घोष ने विजन लाइव को बताया कि सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त करने को लेकर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के जगत में तो विद्यालय द्वारा अपना नाम निरंतर बढ़ाया ही जा रहा है, इसी के साथ स्कूल के प्रतिभाशाली शिक्षकों द्वारा अनेक पुरस्कार भी विद्यालय के नाम को आगे बढ़ाने में सफल हुए है I