BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर जूनियर शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस


विजन लाइव/ सूरजपुर 
विकास भवन सूरजपुर से कलेक्ट्रेट तक उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं अन्य सहयोगी संगठनों के बैनर तले ऐतिहासिक विशाल मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन नागर ने बताया कि जातिवाद, संप्रदायवाद, संगठन बाद से ऊपर उठकर अपने हक के लिए भारी से भारी संख्या में अपने अपने परिवारी जनों के साथ एकत्रित होकर इस मशाल यात्रा को ऐतिहासिक यात्रा बनाया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन नागर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से शिक्षक पुरानी पेंशन की बहाली की मांग सरकार से करते रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई भी कार्य पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नहीं किया गया जिससे शिक्षकों में काफी रोष है। पेंशन शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा है लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है इसी के विरोध में आज जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा कलेक्ट्रेट पर विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। मशाल जुलूस की अध्यक्षता अंबिका प्रसाद शर्मा द्वारा की गई। इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन सिंह नागर, जिला मंत्री शकरूद्दीन, पूर्व प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष नागर, मंडल महामंत्री जोध सिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर संजय भाटी, जागेश्वर, मुनेश कुमार शर्मा, सत्यवीर नागर, प्रमोद कुमार शर्मा, गौरव कुमार शर्मा, श्रीमती पिंकी, मनोज दनकौरी, राजपाल सिंह, कर्मवीर नागर, गजराज सिंह, भूपेंद्र शर्मा, रोहित गोयल, योगेंद्र, परवेज खान, श्यामवीर, जगपाल, मनोज भाटी, सुभाष, सतीश शर्मा, राजीव भारद्वाज, रमेश चंद शर्मा, मुकेश कुमार, रामशरण आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।