BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षक करेंगे प्रतिभाग - नरेश कौशिक

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर 
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 29 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतम बुद्ध नगर से नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/ जिलामंत्री की अध्यक्षता में शिक्षक राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे।  अधिवेशन 11 मई से 13 मई तक गुजरात के गांधीनगर में हो रहा है। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में 12 मई को देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी शिक्षकों को संबोधित करेंगे। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व भी देश के प्रधानमंत्रियों ने शिक्षकों के अधिवेशन को संबोधित किया है। वहीं अधिवेशन के अंतिम दिन आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू भी सम्मिलित होंगे। जिसमें देश के लाखों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। पुरानी पेंशन बहाली समेत महत्वपूर्ण मुद्दों को अधिवेशन के माध्यम से उठाया जाएगा। भारत सरकार द्वारा 9 मई से 15 मई तक अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को विशेष अवकाश प्रदान किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को विशेष अवकाश के लिए प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र मेल द्वारा सूचित कर दिया गया है। जिसके क्रम में गौतम बुद्ध नगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय जी को अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों की सूची जिला मंत्री एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। आज अधिवेशन में प्रतिभाग करने के लिए जिला कार्यकारिणी ने बैठक की जिसमें विनोद नागर,नरेश कौशिक, संजीव शर्मा , दोरेन्दर राणा, मुकेश वत्स, परवेज आलम,अथर नदीम, संजीव शर्मा, राजीव कुमार, नीरज चौबे, बृजेश कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा, घनानंद शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।