BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस एंड सस्टेनेबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन"

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग ने आईईईई- सीआईएस (IEEE-CIS) के सहयोग से "कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस एंड सस्टेनेबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन" का आयोजन किया। सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ०  सत्यकेश दुबे मुख्य अथिति और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के डीन डॉ० दीपक गर्ग सम्मलेन में विशिष्ट अथिति रहे। इस कार्यशाला में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के कुल ७५० प्रतिष्ठित विद्वान व्यक्तियों और छात्रों ने भाग लेकर अपने अनुभव और विचारों को साझा किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर उनके द्वारा नवीनतम शोध निष्कर्षों को साझा करने के साथ-साथ वर्तमान रुझानों और स्थायी इंजीनियरिंग समाधानों में प्रगति पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करना है। इस दौरान काॅलिज के निदेशक डॉ० मानस कुमार मिश्रा, एमसीए विभाग की एचओडी डॉ० मधु गौड़ और सभी अध्यापक मौजूद रहे।