विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर में व्यापारियों ने तराजू पर तोल कर भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया। दनकौर नगर पंचायत से चेयरमैन पद के लिए पूर्व चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है। जबकि उनके चुनाव अभियान की कमान पुत्र दीपक सिंह संभाले हुए हैं। रविवार को भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी के चुनाव खेवनहार दीपक सिंह को दनकौर गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गोयल आढती के द्वारा तराजू पर तोला गया और समस्त गल्ला व्यापारियों ने आने वाली 11 तारीख को वोट देने का समर्थन दिया। इस दौरान दनकौर व्यापार मंडल महामंत्री संदीप जैन, समाजसेवी सुल्तान नागर ,मंडल महामंत्री अमित नागर , मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ,राजेंद्र योगी ,सुमित नागर और समस्त गल्ला व्यापारी मौजूद रहे।