विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती पूनम पत्नी श्री जगदीश प्रधान ने कल अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पुरानी मंडी, निकट स्टेट बैंक कस्बा दनकौर में बहुजन समाज पार्टी के जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विजय सिंह इंचार्ज मेरठ मंडल करतार सिंह नागर पूर्व मंत्री के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के इंचार्ज मेरठ मंडल नरेश गौतम, जिला अध्यक्ष दीपक बौद्ध, महासचिव ओमप्रकाश कश्यप, जिला सचिव सूरजपाल एडवोकेट, जिला सचिव रविंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह, जेवर विधानसभा अध्यक्ष राजेश चौधरी, विधानसभा सचिव सुरेंद्र सागर, कपिल प्रेमी, आरपी सिंह ,जगदीश प्रधान व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूनम प्रधान ने सभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के सभी वार्ड मेंबरों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। उन्होंने दनकौर नगर की साफ-सफाई ,प्रकाश व्यवस्था आदि को सुदृढ़ करने तथा हाउस टैक्स को नियंत्रित करने ,महिलाओं, बुजुर्गों, गरीबों और कमजोर लोगों के कल्याण के लिए कार्य करने को अपनी प्राथमिकता बताया। इस अवसर पर दनकौर नगर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए और महिलाओं तथा युवाओं ने भारी संख्या में भाग लिया।