पूर्व मंत्री व भाजपा एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी दनकौर में नगर निकाय चुनाव को खासा मोड़ दे गए। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी के समर्थन में एमएलसी नरेंद्र भाटी ने ताबड़तोड़ के नुक्कड़ सभाएं दनकौर में रूठे को मनाने में भी कामयाब रहे । दनकौर के मोहल्ला प्रेमपुरी में चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी के निवास पर और हाजी नवाब सैफी के निवास पर नुक्कड़ सभाएं की। थाना रोड पर मोहल्ला तेलियान और झाझर रोड पर भी नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की महंत योगी आदित्यनाथ की सरकार में सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों को बिना किसी भेदभाव के लगातार मिल रहा है। भाजपा का सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सभी वर्गों की तरक्की का मूल मंत्र है। इसलिए अब निचले स्तर तक विकास की धारा बहे डबल इंजन के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार भी दनकौर कस्बे में जरूरी है। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी के सुपुत्र व चुनाव कार्यक्रम अभियान के मुख्य संयोजक दीपक सिंह ने दनकौर में कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए वोट दिए जाने की अपील की।