BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अरशद खान ने दनकौर और बिलासपुर में नुक्कड़ सभा कर सपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे


नगर निकाय चुनाव में चल रही है सपा की लहर : अरशद खान
विजन लाइव/  ग्रेटर नोएडा
 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरशद खान ने रविवार को दनकौर नगर  में सपा की चेयरमैन प्रत्याशी गौरा जाटव और बिलासपुर नगर में  पार्टी की मीना सलमानी के पक्ष में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और उपस्थित जनसमूह से आगामी 11 मई को होने वाले चुनाव में साइकिल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा सपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने की की अपील की।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि  समस्याओं से त्रस्त जनता इस बार के नगर निकाय चुनाव  में समाजवादी पार्टी को वोट देकर विजयी बनाने का काम करेगी । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में  समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में नगरों के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य हुए थे। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने नगरों विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा विकास की बात करती है और सभी वर्गों कों साथ लेकर चलने का काम करती है, जबकि अन्य राजनैतिक दल अपने राजनैतिक हित साधने के लिए जनता को जाति और संप्रदाय में बांटने का काम करते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान और नरेन्द्र नागर, उपदेश नागर, दयाराम शास्त्री, राहुल अवाना, कुंवर नादिर अली, शैलेन्द्र भाटी, हैप्पी पंडित, कुलदीप भाटी, फिरदोस शहनाज, अमित रौनी, सुनील भाटी, वकील सिद्दीकी, नदीम सलमानी, यशपाल भाटी, नसीर सलमानी, अनुज नागर, सलमु खान, सत्यप्रकाश नागर, शोएब लूत्फी, नाजिम राइन, अकरम चौधरी, महेशचन्द, राहुल शर्मा, शाहरुख उस्मानपुरिया, लखन सिंह आदि मौजूद रहे।