BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जीएनआईओटी मे 'सक्सेस वेलनेस विध मेडिटेशन' पर गेस्ट लेक्चर

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
नॉलिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में मंगलवार को 'सक्सेस वेलनेस विथ मेडिटेशन' विषय पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं मैडिटेशन स्पीकर मि. पूर्वेश ठक्कर (सीईओ- ठक्कर डेवलपर्स, टीएक्स- यूएसए) तथा संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता मि. पूर्वेश ठक्कर जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए मेडिटेशन (ध्यान) बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख-शांति का सबसे अच्छा मार्ग 'ध्यान' का है यह आपके भटके हुए मन को स्थिर करता है और आपको वर्तमान में लाता है तथा मन की शक्ति को बढ़ाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता के लिए जब हम अपना लक्ष्य तय करते हैं तो मन में कई प्रकार के विचार आते है और मन में अशांति होती है इस अशांत मन को शांत करने के लिए और योजनाओं को सही तरह से तैयार करने के लिए मेडिटेशन (ध्यान) बहुत जरूरी है। संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि 'ध्यान' का मानसिक तंदुरुस्ती एवं सफलता से गहरा संबंध है, ध्यान एक अभ्यास है जिसमें आपके दिमाग को ध्यान केंद्रित करने और अपने विचारों को पुननिर्देशित करने के लिए प्रशिक्षित करना शामिल हैं। इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, डा. राजकुमार तथा विभागाध्यक्ष डा. राजकमल उपध्याय सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।