BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर किये जाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम पर किये जाने के संबंध में एक मांग पत्र डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद्र निगम को सौंपा गया है। आर्य प्रतिनिधि सभा गौतमबुद्धनगर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित किए गए मांग पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर की जेवर तहसील में सरकार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करा रही है जो देश का विशालतम व विश्व के विशाल एयरपोर्ट में जिसकी गणना होगी और निर्माण कार्य पूर्ण होने पर अवस्थापना क्षेत्र में यह राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक होने के साथ-साथ देश के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी। महोदय हम जगतगुरु महर्षि दयानंद, आर्य समाज के अनुयायी आयों की ही नहीं प्रत्येक स्वदेश संस्कृति स्वराज्य, स्वाधीनता के मूल्यों को जानने समझने वाले प्रत्येक भारतवासी की यह हार्दिक इच्छा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भारतीय स्वाधीनता के अग्रदूत, स्वदेशी व स्वराज के प्रथम आग्रहकर्ता, गुरु-शिष्य परंपरा के आदर्श प्रतीक माँ गुरुकुल संस्कृति के संरक्षक संवर्धक पुनःस्थापक, स्त्री जाति को समानता व शिक्षा का अधिकार दिलाने वाले व दलितों के उद्धारक, आधुनिक भारत के आद्य निर्माता स्वामी श्रद्धानंद, भाई परमानंद, शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय राम प्रसाद बिस्मिल, श्यामजी कृष्ण वर्मा, वीर सावरकर जैसे असंख्य क्रांतिकारियों के वैचारिक प्रेरणा स्रोत गुरु, देशभक्त राष्ट्रभाषा हिंदी हितेषी, क्रांतिकारी कुर्तियों के उन्मूलक समाज सुधारक संगठन आर्य समाज के संस्थापक जगतगुरु महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर होना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव काल में यह जगतगुरु महर्षि दयानंद को 140 करोड़ भारतीयों व उनके सेवक आप और आपकी सरकार की ओर से कृतज्ञ सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महर्षि दयानंद के 200 वे जयंती वर्ष के शुभ 'आगमन अवसर में अतः शीघ्र अति शीघ्र हमारी मांग पर विचार कर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम जगतगुरु महर्षि दयानंद सरस्वती इंटरनेशनल एयरपोर्ट करने की कृपा करें। हम सब आपके आभारी रहेंगे। इस मौके पर मूलचंद आर्य पंडित धर्मवीर आर्य ओमवीर आर्य एडवोकेट आर्य सागर खारी आदि दर्जनों की संख्या में प्रतिनिधिमंडल के लोग मौजूद रहे।