BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर मे बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन ने पूनम देवी के लिए वोट मांगे



सपा और भाजपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे: समसुद्दीन राईन
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर 
बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी, भाजपा की दुकान बनकर रह गई है। भाजपा और सपा समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। सपा और भाजपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी आज भी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के मुद्दे पर जनता के बीच है।  वे सैय्यद भूरेशाह दरगाह स्थित, निकट बिहारी लाल इंटर कालेज चौक दनकौर में बहुजन समाज पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती पूनम पत्नी जगदीश प्रधान के पक्ष में चुनावी सभा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बसपा प्रत्याशी पूनम पत्नी जगदीश प्रधान को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि यदि नगर निकाय चुनाव में बसपा के प्रत्याशी जीतेंगे तो इससे सभी का हौसला बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में गौतमबुुद्धनगर मे यमुना एक्सप्रेसवे, गौतम बुुद्ध यूनिवर्सिटी यहां तक कि जीवन में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नीव भी डाली गई थी। यदि कुछ समय की केंद्र सरकार एयरपोर्ट की अड़चन दूर कर देती तो यह कभी का बन गया होता। बहन कुमारी मायावती का शासन काल आज भी मजबूत कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त और विकास के लिए जाना जाता है। बसपा प्रत्याशी पूनम देवी और उनके पति जगदीश प्रधान ने विकास कार्यों को जनता के बीच रखते हुए कहा कि जिस प्रकार खेरलीभाव गांव में ग्राम प्रधान रहते हुए रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए गए हैं, दनकौर में भी बुनियादी सुविधाए उपलब्ध कराते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस चुनावी सभा की अध्यक्षता दीपक बौद्ध जिला अध्यक्ष, गौतमबुद्धनगर ने की और संचालन महासचिव ओमप्रकाश कश्यप ने किया। चुनावी सभा में बतौर मुख्य अतिथि समसुद्दीन राईन प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा राजकुमार गौतम पूर्व मंत्री विशिष्ट अतिथि, विजय सिंह व नरेश गौतम, प्रमोद कुमार इंचार्ज मेरठ मंडल, जिला सचिव सूरजपाल ऐडवोकेट,  सतवीर नागर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गौतमबुद्धनगर , राजकुमार गुर्जर, कपिल प्रेमी विधान सभा महासचिव ब्रह्मचारी पाली नोएडा, राजेश चौधरी- विधान सभा अध्यक्ष जेवर ने अपने विचार रखे । सभी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए दनकौर नगर की जनता से अपील करते हुए बहुजन समाज पार्टी के द्वारा अपने शासनकाल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने समाज में भाई चारा बनाकर अमन और शांति के लिए लॉ एंड ऑर्डर कायम किया। बीएसपी के शासन काल में बहन बेटी,गरीब,कमज़ोर, व्यापारी व सर्व समाज अपने को सुरक्षित महसूस करता था। कार्यक्रम में चेतन आजाद गब्बर सिंह, हरीश ,परमानंद  मानवेंद्र, महेंद्र प्रताप सिंह, रामवीर प्रजापति, साजिद खान ,महेश  रामकुमार अन्य कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।